मेरी पहली पोस्ट
प्रिय मित्रो,
आज से मेने अपने नये ब्लॉग का श्री गणेश किया है. और यह रही मेरी पहले पोस्ट. अभी तक आप लोगो ने मेरी Website AbhinavZone को काफ़ी Support किया है. मुजे रोज़ आपके 50 से 100 Emails मिलते है. ओए ना जाने कितने प्यारे प्यारे SMS. इन Emails मे काफ़ी Mails मे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग रिलेटेड सवाल होते है. जिनका जवाब मे Email मे ही देता था. लेकि अब मे चाहता हू की आप सभी अपने प्रश्न यहा पूच्छे ताकि बाकी लोगो की भी कुछ फायदा हो और मेरे गुरु लोग भी आपकी प्राब्लम सॉल्व कर सके.
वैसे मेने ये ब्लॉग हिन्दी मे लिखने का फ़ैसला किया था लेकिन मै यह ब्लॉग केवल हिंदीभाषी लोगो तक ही सीमित नही रखना चाहता. भाई ज़रा अंग्रेज़ो को भी पढ़ने दो. वैसे मेरी ज़्यादातर पोस्ट्स हिन्दी मे ही होंगी. अब आप पूच्चेंगे को पोस्ट मे होगा क्या??? तो भाई ये तो अभी तक मुझे भी नही पता. मेने सोचा है की मुझे जो भी कुछ ऐसा मिलेगा जिसे मे आप लोगो के साथ Share कर सकूँ वो मे यहा पोस्ट कर दिया करूँगा. मेर ज़्यादाता पोस्ट्स कंप्यूटर सेक्यूरिटी & कंप्यूटर न्यूज़ से जुड़ी होंगी.
आप लोगो से विनम्र निवेदन है की अगर मेरी पोस्ट्स मे किओ त्रुटि हो तो कृपया मूज़े अवगत कराए. ओर यदि आप मेरे ब्लॉग के द्वारा अपने विचा व्यक्त करना चाहे तो आप का स्वागत है. बाकी आप मुझे यू ही Emails करते रहे. आपके एमाइल्स से मेरा मनोबल बढ़ता है. चलो भाई ऑफीस मे काम का टाइम हो गया. अब अगली पोस्ट मे मिलते है. 😀